Graphic Card क्या होता है? और ग्राफिक कार्ड क्या काम करता है

By Rahul Jangid

Published on:

Graphic Card क्या होता है? तो यह भी कम्प्यूटर का एक Hardware Part है, Graphic Card किसी इमेज, वीडियो और एनीमेशन को बेहतर Display करने का काम करता है क्योंकि जितना अच्छा ग्राफिक्स कार्ड होगा उतना ही अच्छा इमेज आएगा, हालंकि ये Graphic Card पर मैटर करता है कि वो कैसा है? चलिए इसके बारे में और जानते है ।

आपने यह तो जाना होगा कि Gaming या Editing PC Build यानी बनाने कि तो उसमे Graphic Card की बात जरूर होती है, जिस प्रकार से किसी गेम को चलाते वक्त उसकी विडियो कितनी बेहतर होगी यह Garphic कार्ड ही डिसाइड करेगा।

Graphic Card kya hota hai ( Graphic Card क्या होता है? )

Graphic Card क्या होता है? और ग्राफिक कार्ड क्या काम करता है
Graphic Card kya hota hai

ग्राफिक कार्ड कंप्यूटर का एक अहम भाग जो कि हार्डवेयर है ग्राफिक्स कार्ड रेट में महंगे आते हैं और यह मॉनीटर पर मौजूदा पिक्चर या वीडियो को डिस्प्ले पर render करता है, अब आप यह जान चूके होंगे कि Graphic Card क्या होता है आगे पढ़ें कि यह क्या काम करता है।

Graphic Card kya kam karta hai? ( ग्राफिक कार्ड क्या काम करता है )

Graphic Card जो ज्यादातर Gaming और Editing PC में यूज लेते है क्योंकि गेम की वीडियो जो डिसप्ले हो रही है वो बेहतर दिखे और गेम को अच्छी पिक्चर या एनीमशन में बेहद अच्छे से परफॉम कर पाए।

Video Editing के दौरान यह वीडियो को render करने मे बहुत मदद करता है और क्वॉलिटी को बेहतर डिस्पले करता है इस लिए एडिटर ग्राफिक वाले Pc को पसन्द करते है।

Read more –Gaming PC Build Under Rs 50000 In India 2021

FAQ

Graphic Card कितने प्रकार के होते हैं?

Graphic Card चार प्रकार के होते है, और ज्यादातर Pc में integrated cards को उपयोग में लेते है ।

Graphic Card ज्यादातर किस प्रकार के PC में काम आता है?

Graphic Card ज्यादातर Gaming PC और Editing PC में काम आता है

Rahul Tech are published Blog Post related to Mobile games, trending news, reviews, guides, PC Games, esport and highlight.

Leave a Comment