इस वाली पोस्ट में हम बात करेंगे कि फौजी का TDM Mode कब आने वाला है और उसके अंदर कौन सा मैप आने वाला है, फौजी के टीडीएम मैप के अंदर प्लेयर्स के पास कौन-कौन सी गन होंगी और किस तरह से फाइट होने वाली है सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम इन सब को जानेंगे ।
फौजी तो आपने अभी भी खेला होगा और खेल रहे होंगे पर इसके प्लेयर काफी ज्यादा एक्साइटेड थे TDM मोड को लेकर और फाइनली ncore ने ट्वीट करके बताया है कि टीडीएम को बहुत जल्द ही रिलीज किया जाएगा ।

FAUG Game TDM Mode कब release होगा?
फौजी गेम यानी nCore ने ट्वीट कर कर यह तो बताया है कि TDM Mode बहुत जल्द ही आने वाला है पर इसकी रिलीज डेट को अभी तक नही बताई है, बस इतना बताया गया है की यह बहुत जल्द ही हम सबको डाऊनलोड करने के लिए मिल जाएगा और हम हमारे अकॉर्डिंग बताए तो यह march की 28 तारीख से पहले रिलीज़ कर दिया जाएगा ।
TDM Mode Multiplayer (5 vs 5) कैसा होगा?
शायद आपने पब जी मोबाइल या फिर पब जी मोबाइल लाइट तो खेला होगा जब भी आप ने खेला हुआ तो उसमें आप TDM Mode को अच्छी तरह से जानते होंगे कि उसके 4 vs 4 अंदर चार हमारी टीम के charcter और सामने वाली टीम मे भी 4 एनिमी से फाइट लेते हैं पर फौजी में कुछ अलग होने वाला है फौजी गेम की टीडीएम टीम में 5 vs 5 पांच प्लेयर होने वाले हैं ।
इसका मैप पब्जी की तरह नहीं होने वाला है बल्कि पब्जी से कुछ हटकर होने वाला है और काफी अच्छा होने वाला है जैसा कि आप ट्विटर में दिए गए फाइल में देख सकते हैं कि क्या कुछ उसमें बताया गया है ।
TDM में कौनसी Gun आयेगी?
ट्विटर की अपलोड की गई फाइल में हम देख सकते हैं कि कौन-कौन सी gun हमको उसमें दिख रही हैं और उसके हिसाब से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि TDM में Gun कौन सी आने वाली है उसमें दिख रही Gun Akm, M416, Pistol, UMP9, ShotGun और भी Guns आने वाली है जिसको यहां पर लीक नहीं किया गया है ।