How To Make Thumbnail For YouTube – Thumbnail कैसे बनाए ?

1. Thumbnail किस एप्प से बनाए ?
ऐसे देखा जाए तो थमनेल बनाने के लिए कई एप्प हैं, परंतु यदि हम अच्छे और प्रोफेशनल Thumbnail बनाने की बात करे तो कुछ चुनिंदा एप्प सामने आते है तो हमें अच्छे थमनैल बनाने वाले एप्प को चुनना होगा ।
- Best Thumbnail Maker App
- Pixellab
- PicsArt
- Lr App
- Thumbnail Maker
2. Thumbnail कैसे बनाए ?
सबसे पहले अपने अनुसार एक ऐप को चुनें जिससे आप बिल्कुल सरल तरीके से थमनैल बना पाए मेरे अनुसार में pixel lab को चुन लेता हूं सबसे पहले आप इसे डाउनलोड कर लीजिए उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप से बनना सीखे !
एप्प को open करे उसके बाद एक अच्छा background select करे
एक अपने टॉपिक के अनुसार sticker या फिर एक क्रेक्टर लगाए याद रहे क्रैक्टर को लेफ्ट में लगाए और Text को right में जिससे लुक अच्छा लगेगा अपने मुदबित text साइड में भी लगा से text के colour सेटअप के लिए निचे दिए गए background colour के अनुसार सेट करे !
Highlights Text List –
Yellow background | Black Text |
Black Background | White Text |
Red Background | Black Text |
Blue Background | White Text |
3. How To Make Click bait Thumbnail ?
आप यदि चाहते है कि आपकी YouTube विडियो पर पहले के मुताबिक ज्यादा views आए तो आप click bait यूज कर सकते है यह प्रोसेस बिल्कुल सरल है आपको अपने थमनैल में इस तरीके से लिखना है कि आपका थमनैल YouTube में से किसी भी यूजर के सामने से गुजरे तो वह क्लिक करने के लिए इच्छुक हो परंतु आपको YouTube की Terms और policy को ध्यान में रखते हुए ।
यह भी पढ़िए – Youtuber Kaise Bane
दोस्तों उम्मीद है आपको हमारा लेख Thumbnail कैसे बनाए पसंद आया होगा और इसमें मिली जानकारी से आप बनाना समझ चुके होंगे।आप इस जानकारी को अपने दोस्तों से शेयर करें और लेख से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट कर पूछ सकते है, साथ ही सुझाव भी दे सकते है। हमारे लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।