अगर आप एक Creator बनना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट से जानेंगे कि Youtuber kaise bane? साथ एक Successful Youtuber भी।
YouTuber बनना जितना कठिन है, उतना ही आसान है, लेकिन YouTuber बनने से पहले, आपको एक बार सोचना होगा कि आप कौनसी जानकारी अच्छे तरीक़े से लोगों को दे सकते हैं, जिसे लोग बहुत पसंद करें ।
YouTube Channel बनाने से पहले एक टॉपिक को चुने ?
आपको जिस टॉपिक में इंटरेस्ट है उस टॉपिक पर आप अपना चैनल बनाएं और आप जिस भी टॉपिक को चुन रहे हैं उसको इस बात को ध्यान में जरूर रखें कि जिस टॉपिक को आपने सेलेक्ट किया है उसमे काफी टॉपिक मिल जाए ऐसा ना हो कि आगे आपको टॉपिक ना मिले और इसका कोई अच्छा earning Source ना हो ऐसा टॉपिक चुनें जिसमें आपको सभी तरह से फायदा हो और लोगों को भी अच्छी और उनके मुताबिक जानकारी मिल पाए ।
Quality content on YouTube ?
यूट्यूब देखने वाले 30% लोग करीबन YouTuber हैं और यूट्यूब पर हर कोई सक्सेस नहीं होता यूट्यूब पर जो क्वालिटी से भरपूर कंटेंट देता है, जो अच्छी वीडियो बनाता है और लोगों को अच्छी जानकारी सटीक तरीके से देता है वह लोगों को पसंद आती है वही एक Successful YouTuber बनता है ।
Keyword & Topic Target On YouTube ?
आप जिस टॉपिक पर काम कर रहे हैं उस पर एक बार देख लें कि लोग क्या पसंद कर रहे हैं उस टॉपिक के अंदर आप लोगों के अनुसार ही वीडियो बनाएं ना कि खुद के अनुसार जो लोगों को पसंद आता है उस टॉपिक पर आप वीडियो बनाएं जिससे आपकी वीडियो जल्दी Rank करेगी और टॉपिक के कीवर्ड को जरूर देख लें क्योंकि Keyword tittle और description & Tag सभी में मेंशन होना चाहिए ।
YouTube Channel बनाए ?
यूट्यूब में जाकर अपना एक यूट्यूब चैनल बनाएं और यूट्यूब चैनल बनाने के बाद चैनल के लिए एक यूनिक नाम ढूंढें और चैनल में logo लगाकर चैनल में बैनर भी सेट कर दें उसके बाद चैनल के about सेक्शन में अपने मुताबिक जानकारी दे ।
YouTube Channel से Earning कैसे करे ?
यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको यूट्यूब की कुछ रिक्वायरमेंट पूरी करनी होती है कुछ क्राइटेरिया होता है जिसको आप को कंप्लीट करना होता है वह यूट्यूब का क्राइटेरिया यह होता है, कि आपको अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइब फैमिली और उसके साथ-साथ 4000 hrs watch time करना पड़ता है, जिसके बाद आपका चैनल यूट्यूब रिव्यू करता है और रिव्यू होने के बाद यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर दिया जाता है जिसकी मदद से आप गूगल के एडवर्टाइजमेंट से आपकी वीडियोस पर Earning होती है वो आपको अपने बैंक खाते में मिल जाती है ।
Sponsorship से Earning कैसे करे ?
यूट्यूब से earning करने का दूसरा तरीका sponsorship होता है Sponsorship से आप अच्छा खासा पैसा Earn कर सकते हैं जब कोई दूसरी ब्रांड अपने प्रोडक्ट या फिर किसी भी ऐप यह वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए बोलेगी तो आपको अपनी वीडियो में उस ऐप के बारे में या वेबसाइट के बारे में बताना पड़ता है, उसके बदले में वह ब्रांड या कंपनी आपको पैसे देती है । ( Youtuber kaise bane )
YouTube Video Rank कैसे कराएं ?
किसी भी यूट्यूब वीडियो पर Thumbnail सबसे ज्यादा अहमियत रखता है यदि आप अपने यूट्यूब वीडियो का थंबनेल अच्छा हैं जो कि लोगों को पसंद आए एकदम अट्रैक्टिव हो तो लोग उस Thumbnail पर क्लिक करेंगे और आपकी वीडियो को देखने आएंगे तो सबसे पहले आप अपनी यूट्यूब वीडियो के थंबनेल पर ज्यादा मेहनत करें क्योंकि जब आपका चैनल पर सब्सक्राइब नहीं होते हैं तो आपका जितना भी ट्रैफिक आता है वह सब यूट्यूब सर्च से आता है तो इसीलिए आप बढ़िया से बढ़िया थंबैल बनाए ।
Professional YouTuber कैसे बने ?
यदि आप जानना चाहते हैं कि मैं किस टॉपिक पर अपना YouTube चैनल बनाऊं, तो हम आपको इसके बारे में सुझाव दे सकते हैं कि आप YouTuber kaise bane ?
यदि आप किसी भी विषय पर YouTuber बनना चाहते हैं, तो पहले इनमें से किसी एक विषय को चुने, अपने अनुसार भी सेलेक्ट कर सकते हैं । Youtuber kaise bane और कुछ बाते जिनसे आप एक YouTuber बन सकते है ( Youtuber kaise bane )
Goal क्या है ?
आपका goal बहुत ही मान्य रखता है कि आप एक यूट्यूबर क्यों बन रहे हैं – ( Youtuber kaise bane )
- views की के लिए
- लोगों को जानकारी देने के लिए
- Fam पाने के लिए
- Earning के लिए
Short Term & Long Terms क्या है ?
Short Term – यदि आप यूट्यूब को एक निश्चित और कम समय के लिए करना चाहते हैं और YouTuber बनाना चाहते हैं कि Youtuber kaise bane
Long Terms – यदि आप यूट्यूब को काफ़ी लम्बे समय के लिए करना चाहते हैं और YouTuber बनाना चाहते हैं ( Youtuber Kaise Bane )
Part Time & Full time YouTuber क्या है ?
Part Time – अगर आप पढ़ाई करते हैं या अन्य काम करते हैं तो आप पार्ट टाइम पर यूट्यूब कर सकते हैं। मैं अभी भी पढ़ाई कर रहा हूं क्योंकि मैं खुद पार्ट टाइम करता हूं बाकी आपका क्या निर्णय है इसके बारे में – Youtuber kaise bane
Full Time – अगर आप इसे लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं और आपको लगन है तो आप इसे full time कर सकते हैं।
यदि आपको एक यूट्यूबर बनने का शौक या पैशन तभी केवल आप अधिक समय तक YouTube पर रहेंगे।
Long Term View के बारे में जाने ?
यदि आप किसी भी टॉपिक या विषय पर YouTuber चैनल बनाना चाहते हैं, तो पहले आप इसकी जांच – पड़ताल करें। आगे गुंजाइश है या नहीं, आप इसके बारे में आगे टॉपिक ला सकते हैं, ऐसा न हो कि आपके पास इसके बारे में टॉपिक ही ना हो , और फिर आप इसके बारे में वीडियो नहीं बना सकें, इसलिए आप पहले ही सोच ले, कि आप इसके बारे में 40 से 50 टॉपिक हर बार ला सकते हैं।
यह भी पढ़े – Thumbnail कैसे बनाए ?
सभी टॉपिक में इन बातों का जरूर ध्यान रखे –
- Monetization
- Potential of Earning
- How To channel Make Money
YouTube Channel Topic ideas 2023
Gaming Channel –
Gaming Youtuber Kaise Bane यह सवाल आपके मन में भी होगा है तो आप इस टॉपिक में इनको cover up कर सकते है।
- Tips and Trick
- Guide / Information Video
- Livestream
- Gameplay
- Games Review
- Games News etc.
Tech Channel –
- Cyber Security solutions & Tech
- Website Management
- Digital
- About blog & plugins
- Units Unboxing & Review
- About YouTube Video
- Solutions & learning
- App & other
Tech Channel Earning Source –
- Ads Revenue
- Affiliate Revenue
- Sponsership
Vlog Channel –
- Vlog & Travel Video
- Camera कौनसा ले
- Voice recorder कैसे करे
- Light कैसे यूज करे
- Green Screen के बारे में
- Vlog best places
Vlog Channel Earning Source –
- Ads Revenue
- Sponsorship
Online Education –
- Learning
- Hobby
- Skill
- Factions
Online Study –
ज्ञान बांटो और ज्ञान को बढ़ाओ !
- Learning
- Math & History And Chemistry
Online Study channel Earning Source
- Ads Revenue
- Affiliate Revenue
- Sponsership Revenue
- Online Training
- Ebook
- Counseling product
How To Video
- General – To ( Video )
- How To Organize – Eg. How to organize Home
- How to organize laptop
- How to organize Mobile
Facts – क्या और कैसे होता है
- Fact of Items
- Fact of place
- Any Facts
Entertainment Video
- Comedy
- Vines
- Animation Funny video
- Separate Video
- Kids animation
- Acting
Fashion & Life Style
- Hair & skin care
- Knowledge
Review के लिए कुछ प्रॉडक्ट भी मिलते है और Earning के source –
- deal
- Product
- Online Earning
- E commerce
- Social Media Marketing
- Video influencing
Conclusion
Youtuber Kaise bane
हम उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा और Youtuber kaise bane इससे रिलेटेड आपके मन में जो भी सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में दे कर सकते हैं, यदि वह सवाल हमें लगा कि आप के लिए उपयोगी है तो हम उसका उत्तर जरूर देंगे – Youtuber Kaise Bane
YouTuber kaise bane
हम आशा करते हैं कि आप सीख चुके होंगे
1 thought on “YouTuber Kaise Bane – यूट्यूब पर सफल कैसे बने (2023)”