Gaming PC Build Under Rs 50000 In India 2023

Gaming PC Build Under Rs 50000 – आप एक अच्छा Pc Build करना चाहते है जो की आपको Video Editing, Gaming, streaming अन्य कामों में आपको बेहतर perfomance दे पाए,
Gaming PC Build Under Rs 50000
Gaming PC Build करने के लिए अक्सर लोग को Gaming PC Build Under Rs 50000 के budget को चुनते है तो आप यह अच्छे से समझ पाओगे कि आपको किस तरह के पार्ट्स अपने PC Build करने के लिए use करने है, जिस में आपको अच्छी perfomance और life आपकी pc को मिले और जान पाओ 50000 का Gaming PC कैसे बनाए तो आप आर्टिकल को पढ़े।
AMD Ryzen 5 3500 Processor
- Desktop Processor 6 Cores up to 4.1 GHz 19MB Cache AM4 Socket
जो प्रोसेसर इस वाले पीसी build में use करेंगे वो सस्ता और बेहद अच्छा प्रोसेसर प्रोवाइड करेगा और जो आपके budget में सही रहेगा और यह प्रोसेसर गेमिंग में अच्छी परफॉमेंस ऑफर करवा देगा और इसके लिए एक अलग GPU की जरूरत होगी
INNO 3D Graphics Card
अच्छे और नए गेम्स खेलने के लिए हमने एक अच्छे Graphic card (GPU) को चुना है जो काफी परफोंस प्रोवाइड करवा देगा, हालाकि यह आपको मार्केट में महंगा मिले परंतु आप ऑनलाइन इसको परचेज कर सकते है
MSI ProSeries AMD A320 Motherboard
- 1st, 2nd, 3rd Gen Ryzen Compliant AM4 DDR4 HDMI DVI M.2 USB 3 Micro-ATX Motherboard ( A320M-A PRO MAX )
हमने एक अच्छे मदरबोर्ड को चुना है जिसमे दो ram स्लॉट को लगा सकते है यह basic motherboard है, इसमें आप apu और gpu या दोनो का कॉम्बो भी यूज कर सकते है यह ज्यादा महंगा भी नहीं है
XPG ADATA GAMMIX D30 8GB RAM
- DDR4
रैम इसमें हमने 3200 मेगा हर्ट्ज वाली यूज की है यह सिंगल स्टिक लगाई है, ये थोड़ी महगी है पर परफॉमेंस में बढ़िया है
3 Comments