SICO गेम क्या है, जानिए क्या है, इसके फीचर्स और SICO गेम को कैसे डाउनलोड करे?
SICO गेम क्या है? 2023 तो मित्रो आपको बता दें SICO Game एक भारतीय गेम है, जो कि जल्द ही लांच होने वाला है और इतना ही नहीं इस गेम में आप अपने दोस्तों के साथ टीम बनाकर आनलाइन भी खेल सकते हैं, और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SICO गेम का Full-Form है, SPECIAL INSURGENCY COUNTER OPERATIONS और इस गेम को डेवलपमेंट Indic Arena कंपनी कर रही है।
यदि आप PUBG गेम खेलते थे तो आप बेहद अच्छी तरह जानते होंगे कि PUBG अब भारत में बैन हो चुका है और इस गेम को अब आप खेल नहीं सकते क्योंकि इसे भारतीय सरकार के द्वारा बैन किया गया है, पर अब उन गेमर्स के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर होगी इसलिए आप अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को सांझा जरूर करे ।
FAUG Game एक भारतीय action Game है, यह भी अच्छा Game है पर गेमर्स को जो features चाहिए थे, वो इसमें अभी तक उपलब्ध नही है पर FauG Game में updates के बाद इसमें मल्टीप्लेयर, TDM और भी मोड को जल्द ही ऐड किया जाएगा और SICO Game में ये सभी Features आपको रिलीज होते ही मिल जाएंगे जिसे आप अपने दोस्तो के साथ मिल कर खेल पाएंगे ।
SICO Game क्या है ( What is SICO Game )
क्योंकि भारत में FAUG के बाद यह गेम भारतीय गेम Made in India आ रहा है, और SICO Game ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है, यदि ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर के बारे मे जितना कहे उतना कम है, और हाँ ट्रेलर से हम बहुत कुछ अंदाजा लगा सकते हैं कि गेम कैसा आने वाला है, ट्रेलर से हमारा मानना है कि गेम बहुत अच्छा होने वाला है और multiplayer गेम की तरह होगा ।
SICO Game की विशेषताएं ( SICO Game Features )
SICO Game Multiplayer होने वाला है, और इस Game को आप अपने पसंदीदा प्लेयर यानी दोस्तों के साथ खेल सकते है, इसमें आपको एडवांस लेवल की graphics मिलेगी जिस ग्राफिक्स पर खेलने का experience का मजा कुछ अलग ही होगा ।
Clan System
Clan में आप अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को जोड़ सकते है, Clan से एक अपनी अलग प्लेयर्स का अच्छा base बना सकते हो । Clan में leader के मुताबिक खिलाड़ी को चलना यानी खेलना होता है ।
Event
Event options भी इस गेम आपको मिलेगा इसमें gun skin और outfit मिलेगा आप इसके लिए कुछ mission करने होंगे ।
Guns
इस गेम Gun AR, pistol, sniper, shotgun जैसी अलग – अलग Guns देखने को मिलेगी
Map
SICO Game में VANAM, MANDAPA, PARVATA इनमे आप को ये तीन तरह के अलग – अलग map मिलेंगे और TDM warehouse में आपको अलग मैप ऐड किया जाएगा इन मैप को official बताया गया है।
Graphics
ग्राफिंस की बात जब भी आती है, तो FPS भी एक बहुत अहम सैटिंग है तो वो भी आपको सेटिंग के ऑप्शन में मिलेगी जिस की मदद से आप SICO गेम को ज्यादा smooth में चला सकेंगे है ।
SICO Game Players
100 खिलाड़ियों के Classic Mode में अपने और अपनी टीम फाइट के लिए लड़ें और दोस्तों के साथ मॉडर्न स्ट्राइक ऑनलाइन गेम को इंजॉय लें पाएंगे SICO Game में आप अकेले भी गेम को खेल सकते है जिस गेम के मोड को हम गेम के अंदाज में solo के नाम से जानते है बिल्कुल ठीक उसी तरह 2 प्लेयर (Duo) एक साथ खेल पाएंगे और Squad में आप अपनी टीम बनाकर भी सिको गेम में खेल पाएंगे ।
Gyro Setting
आप Gyro Setting के बारे में तो जानते ही होंगे, कोई बात यदि आप इस शब्द से परिचित नहीं है तो मैं आपको बता दूं , कि जब भी आप गेम खेलते है तो screen को घुमाने के लिए स्क्रीन पर touch करके घुमाना होता है परंतु gyro setting में आप सेंसर की मदद से घुमा सकेंगे ।
FPP & TPP Mode
FPP (First Person Perspective) और TPP (Third Person Perspective) Options भी आपको देखने को मिलेंगे जो की Sico Game का Amazing Features है ।
SICO गेम download कैसे करें (How To Download SICO GAME)
SICO गेम का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया है, लेकिन यह गेम वर्तमान में PlayStore पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि गेम वर्तमान में गेम लॉंच के समय ही लॉन्च हो रहा है ।
SICO गेम Pre-Register कैसे करे ?
जैसा कि मैने आपको बताया कि यह गेम अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है, इसलिए आपको इस गेम के लॉन्च तक इंतजार करना होगा लेकिन आप इस गेम को Google Playstore पर प्री-रजिस्टर कर सकते हैं जैसे ही यह गेम रिलीज़ होगा, आपको इसकी notification मिल जाएगी और आप प्री-रजिस्टर करते समय ऑटो डाउनलोड का option भी enable कर सकते हैं, ताकि गेम लॉन्च होने के बाद, गेम खुद download हो जाए।
Pre-Register करने के लिए यहां क्लिक करे और playstore के Pre-Register बटन पर क्लिक करके register कर सकते है।
FAQ – SICO Game
Sico game release date in india?
SICO Game द्वारा अभी तक कोई Update नही है कि SICO Game को कब Release किया जाएगा पर आप play Store पर Pre-Register कर सकते है।
Indic arena (SICO Game) क्या है?
Indic arena एक भारत की Games Develop Company है, जो फिलहाल SICO Game को लाने वाली है।
SICO Game की official website कौनसी है?
SICO Game की Official Website की www.indicarena.com हैं।
Sico game की size कितनी होगी?
SICO Game की Size शायद 1GB से कम ही होगी, ताकी इसे low device वाले प्लेयर भी खेल सकते।
यह भी पढ़े !